छोटा गोविंदपुर हनुमान मंदिर में 27 फरवरी से पांच दिवसीय रुद्रयज्ञ व शिव प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन 

जमशेदपुर: आज श्री श्री लक्ष्मीनाथ गोस्वामी परमहंस महावीर मंदिर , छोटा गोविंदपुर हाट बाजार में आगामी 27 फरवरी से 3 मार्च तक आयोजित होने वाले पांच दिवसीय रुद्र यज्ञ एवम शिव प्राण प्रतिष्ठा के यज्ञ मंडप का भूमि पूजन बड़े घूम धाम से वैदिक मंत्रोचार के साथ गणमान्य अतिथियों के उपस्थिति में संपन्न हुआ. 

इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू, समाजसेवी शिव शंकर सिंह, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते , महामंत्री आर के सिंह, , मजदूर नेता संजीव श्रीवास्तव, जिला परिषद डॉ परितोष सिंह, गोविंदपुर थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह, समाजसेवी हरीश सिंह, आशीष राय, श्याम पांडे ललन शाह, चंद्रशेखर सिंह, राजकुमार पासवान, आशा देवी, आकाश दुबे, विकास सिंह, अजय सिंह, जुगनू वर्मा, सुरेंद्र कुमार, पंकज झा मुख्य रूप से उपस्थित थे.

इस संबंध के जानकारी देते हुए कमिटी के सदस्यों ने बताया की लगभग 25 वर्षों के बाद इस तरह भव्य और दिव्य यज्ञ का आयोजन हो रहा है. 27 फरवरी को सुबह 7 बज से सोनारी दुमुहानी से जलयात्रा से यज्ञ का सुभारंभ होगा जिसमें 1000 महिलाएं जलयात्रा में शामिल होंगी. जिसको लेकर रजिस्ट्रेशन सुबह 7 बजे  से 12 बजे तक मंदिर प्रांगण में हो रहा है.  28 फरवरी को अग्नि स्थापन की जायेगी. 2 मार्च को शिवलिंग का नगर भ्रमण करवाया जायेगा. 3 मार्च को प्राण प्रतिष्ठा के साथ महाभंडारा का आयोजन किया जायेगा जिसमें 10000 श्रद्धालुओं के प्रसाद की व्यवस्था की जा रही है.
यज्ञ में बनारस के पंडितो के द्वारा सभी धार्मिक अनुष्ठान संपादित किया जायेगा. संध्या आरती के पश्चात मंदिर प्रांगण में प्रवचन का आयोजन किया जायेगा. शिवलिंग का नगर भ्रमण में झांकी की व्यवस्था की जाएगी. पूरे नगर को भगवा झंडे से पाट दिया जायेगा.

मंदिर कमिटी के संरक्षक आशुतोष सिंह, चैयरमैन उमेश श्रीवास्तव, अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, सचिव मंटू सिन्हा, कोषाध्यक्ष अनिल झा, उपाध्यक्ष अजीत कुमार, जयदीप सोनू, निरंजन झा, पंकज सिंह, मनीष सिंह, बाबू साहब, भीम यादव, अखिलेश कुमार,अरुण कुमार, शंभू शरण, संजय सिंह बबलू, शंकर पत्रों, पुरोहित हरेराम दुबे, शंकर पंडित मुख्य रूप से उपस्थित थे.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp