जमशेदपुरः साकची थाना क्षेत्र के काशीडीह के रहने वाले राजेश यादव की सुपुत्री जो साकची स्थित एसएसजी अंग्रेजी स्कूल की सातवीं की छात्रा है. ज्योति प्रत्येक रविवार को अपने स्कूल के प्रांगण में ही ड्राइंग की क्लास लेने जाती थी. ड्राइंग के शिक्षक एसके दत्ता द्वारा स्कूल के बच्चों को ड्राइंग सिखाया जाता है. ड्राइंग क्लास लेने के लिए राजेश यादव की सुपुत्री प्रत्येक रविवार को जाती थी.
इसी क्रम में एसके दत्ता द्वारा बच्ची को मोबाइल पर अश्लील वीडियो दिखाकर छात्रा के साथ अश्लील हरकतें करते थे. शुरू में तो छात्रा ने इसका विरोध नहीं किया पर लगातार अश्लील हरकतें बढ़ते देख उसने अपने माता-पिता को इसकी जानकारी दी. माता-पिता इस घटना को सुनते ही दूसरे दिन स्कूल के प्रिंसिपल भावना से मिले तब प्रिंसिपल ने इन्हें लोक लाज और बदनामी का डर दिखाकर चुप रहने की सलाह दी. दूसरे दिन प्रिंसिपल द्वारा छात्रा को डराया और धमकाया जाने लगा. इन धमकियों से तंग आकर माता-पिता ने साकची थाना में एफआईआर दर्ज़ कराने गए पर थाने में बड़ा बाबू द्वारा कार्यवाई न किए जाने पर इन लोगों ने आज जमशेदपुर एसएसपी को इस घटना की शिकायत की.



