जमशेदपुर: आम आदमी पार्टी की महानगर टीम ने आज फॉलोअप डे के रूप में मनाया. यह कार्यक्रम महानगर अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह के नेतृव में संपन्न हुआ.
मनीफीट में बाउंड्री वॉल, स्ट्रीट लाइट, सार्वजनिक शौचालय को लेकर आज शाम को जुस्को में कैप्टन धनजय मिश्रा जी के ऑफिस में मीटिंग रखा गया है आम आदमी पार्टी के साथ. सार्वजनिक शौचालय के लिए कृष्णा मैडम नया टेंडर निकाल रही है जिसके बाद काम होगा.
बागुनहातु में सार्वजनिक शौचालय और चापाकल के बारे में कहा गया कि नया टेंडर निकाला गया है और ये काम लगभग फरवरी के अंत तक पूरा हो जाएगा. चापाकाल मरम्मत अगले सप्ताह में होगा.
बिरसानगर में न्यू स्ट्रीट लाइट लगाने को लेकर, एसडीओ आरबी महतो से बात हुई है. उन्होंने नीरज कुमार को काम सौंपा है और वह सोमवार को विजिट कर इस काम को अवश्य शुरू करेंगे.
सरकारी स्कूलों की दयनीय स्थिति और सरकारी स्कूलों में शिक्षक की बहाली जैसी समय को लेकर कहा गया कि शिक्षको की झारखंड में नई बहाली इस महीने में निकलने वाली है.
इस मौके पर महानगर अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, पूर्वी जमशेदपुर विधानसभा अध्यक्ष अभिषेक कुमार, महानगर सोशल मीडिया प्रभारी रमेश प्रसाद बिस्मिल, सक्रिय कार्यकर्ता शंभुनाथ सावरकर और पृथ्वी राज वर्मा मौजूद थे.



