जमशेदपुर: आज दिनांक 3/02/23 को सिटी पब्लिक स्कूल बरिडीह बस्ती जमशेदपुर की और से वर्ग 10वी के बच्चों को विदा करने के लिए विदाई समारोह किया गया । इस समहरोह का आयोजन विद्यालय के वर्ग 9वी के छात्राओं द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री राजेश्वर सिंह ने कहा की सभी बच्चे तनाव मुक्त होकर परीक्षा की तैयारी करे, और तनाव मुक्त होकर परीक्षा दें । विद्यालय की प्रधान अध्यापिका उषा देवी ने बच्चों के बीच अपना विचार रखा। इस अवसर पर बच्चों को मिठाई खिलाकर विदा किया गया। कार्यक्र्म को सफल बनाने में महेश सर,सविता पाण्डेय , सीमा सिंह ,नित्या शर्मा ,कालिंदी देवी ने योगदान दिया।