जमशेदपुर (आलोक पांडे) : जुगसलाई निवासी मुस्कान परवीन ने अपने नाम से फ्लिपकार्ट के माध्यम से एक रियल मी कंपनी का लैपटॉप बुकिंग 26 फरवरी को कराई थी, लेकिन लैपटॉप खराब निकला. लैपटॉप रिप्लेसमेंट के नाम पर साइबर अपराधियों ने 5 बार में उनकी मां की बैंक के खाते से 1 लाख 33 हज़ार रुपये उड़ा लिए.
मुस्कान परवीन ने बिष्टुपुर थाने के साइबर सेल में जाकर शिकायत लिखवाई. पुलिस मामले को दर्ज कर जांच में जुट गई है. मुस्कान का कहना था कि वह 26 फरवरी को फ्लिपकार्ट के माध्यम से रियल मी कंपनी का लैपटॉप बुकिंग करवाया था, लेकिन इस बीच उनकी तबीयत खराब होने से जमशेदपुर लौट आई. लैपटॉप में काम करना चाहती थी पर लैपटॉप ऑन नहीं हुआ. लैपटॉप खराब निकला तो उन्होंने कंपनी से संपर्क साधा तो कोई रिस्पांस नहीं मिला. तब उन्होंने ट्विटर पर मैसेज भेजा, तब कंपनी की ओर से मैसेज भेज कर कहा गया कि लैपटॉप रिप्लेस कर लेंगे नहीं तो रुपये लौटा देंगे.
मैसेज के माध्यम से एक टोल फ्री नंबर भी भेजा गया क्विक सपोर्ट ऐप डाउनलोड करने के बाद फ्लिपकार्ट सपोर्ट में उनकी सारी डिटेल्स मांगा गया. मोबाइल नंबर डेबिट कार्ड का फोटो कॉपी और आईडी ईमेल आईडी मांग लिया. फिर पूछा गया कि मोबाइल नंबर किस बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड है तब मुस्कान ने बता दी कि मोबाइल नंबर उनकी मां के एसबीआई अकाउंट से लिंक है. मोबाइल नंबर मां के बैंक के अकाउंट में लिंक होने पर उनकी मां का सारा डिटेल्स मांगा गया. सारा विवरण भेजने पर 5 बार में 37999, 50292, 10160, व 25000 कुल 1 लाख 33 हज़ार की निकासी कर ली गईं.