जमशेदपुर: कुछ युवा हमेशा बड़ी लकीर खींचने का जूनून रखते हैं और समाज को अपनी ओर आकर्षित करते हैं, ऐसे ही युवा जय वर्धन ने आज अपने रक्तदान की शुरुआत सिंगल डोनर प्लेटलट डोनेशन के माध्यम से कर एक बड़ी लकीर खींचने का प्रयास किया है और रक्तदान की चाह रखने वाले युवाओं को इस क्षेत्र की ओर आकर्षित किया है। रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के एसडीपी डोनेशऩ प्रभारी प्रभुनाथ सिंह के प्रेरणा पर उन्होने जमशेदपुर ब्लड बैंक में अपना पहला ब्लड डोनेशन एसडीपी डोनेशऩ के रूप में किया। ब्लड बैंक के वरीय चिकित्सक श्री. एल. बी. सिंह ने उन्होने प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।



