JAMSHEDPUR : दिनांक 26 जनवरी 2024 को मानगो के आजादनगर रोड नंबर 7 में सिटी टेंट एंड इवेंट ऑर्गनाइजर का दूसरा ब्रांच खोला गया । आपको बता दें कि पिछले 30 साल से सिटी टेंट एंड इवेंट ऑर्गेनाइजर की एक शाखा साकची के आम बागान साई बिल्डिंग में चल रही है । सिटी टेंट के ओनर मोहमद कैसर जमाल ने बताया कि मानगो डिमना के कस्टमरो की डिमांड को देखते हुए हमने यह ब्रांच मानगो के आजादनगर में खोला है ।
आपको बताते चले कि सिटी टेंट एंड इवेंट ऑर्गनाइजर वेडिंग प्लानर से लेकर एनिवर्सरी, बर्थडे, कॉरपोरेट इवेंट, कैटरिंग सर्विस जैसे कार्यक्रमों के लिए आप विजिट कर सकते है ।



