जमशेदपुर : अखिल झारखंड छात्र संघ की जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय कमिटी का किया गया निर्माण

जमशेदपुर : आज दिनांक 5 अक्टूबर 2023 को अखिल झारखंड छात्र संघ की जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय कमिटी का निर्माण किया गया ।इस अवसर पर कोल्हान के प्रभारी हेमंत पाठक ,कोल्हान महासचिव बिमलेश मंडल , कामेश्वर प्रसाद उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जगदीप सिंह ने किया और धन्यवाद ज्ञापन साहेब बागती ने किया।
हेमंत पाठक ने कहा महिला विश्वविद्यालय में कमिटी का गठन किया गया है जिन छात्र नेत्रियों को नई जिम्मेदारी दी गई है उनसे संगठन को काफी उम्मीद है और  निश्चित तौर पे छात्रों की हर समस्या का समाधान आजसू छात्र संघ करेगा और विश्वविद्यालय की गलत नीतियों के खिलाफ आंदोलन भी होगा ।

नई कमिटी

अध्यक्ष - हिमाद्रि महतो
महासचिव- शाहीन सुल्ताना
उपाध्यक्ष-सुजाता माइती,गुलफसा परवीन, बी. अंकिता राव,लिली कुमारी
सचिव- सहाद परवीन, मंपी कुमारी, राखी खुंटिया, झूमा राउत
सह सचिव- एकता कुमारी, ज्योति भारद्वाज, पूजा कुमारी, अर्चना कुमारी,अंजली कुमारी
कोषाध्यक्ष-खुशबू कुमारी

खबरें और भी हैं...

Whatsapp