आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ विश्वविद्यालय में  श्रीनाथ विश्वविद्यालय  का यंगइंडियन के साथ एक एमओयू  किया गया, एमओयू के तहत श्रीनाथ विश्वविद्यालय यंग इंडियन के साथ मिलकर अपने विद्यार्थियों को अलग-अलग तरह की चीजों से जोङेगा, पढ़ें पूरी ख़बर


जमशेदपुर: आज दिनांक 01.05.2023 को आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ विश्वविद्यालय में  श्रीनाथ विश्वविद्यालय  का यंगइंडियन के साथ एक एमओयू  किया गया । इस एमओयू के तहत श्रीनाथ विश्वविद्यालय यंग इंडियन के साथ मिलकर अपने विद्यार्थियों को अलग-अलग तरह की चीजों से जोङेगा जिसका लाभ विद्यार्थियों को उनके आने वाले भविष्य में निश्चित तौर पर मिलेगा। इसके तहत विद्यार्थियों में युवा नेतृत्व क्षमता, राष्ट्र निर्माण तथा वैचारिक नेतृत्व के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा । वे अधिक से अधिक ऐसे अवसरो से जुङेगे जिससे उन्हे राष्ट्र निर्माण मे सहयोग का अवसर प्राप्त होगा । यंग इंडियन के द्वारा छात्र भारत के निर्माण की बागडोर को अपने हाथों मे लेने को समझेंगे साथ ही जिससे वे आत्मनिर्भर बन विकास के पथ पर अग्रसर हो सके। विद्यार्थियों को यह विभिन्न कार्य क्षेत्रों से भी जोड़ेगा। 

      इस एमओयू पर बात करते हुए  यंग इंडियन  के को चेयर उदित अग्रवाल ने कहा कि यह देश की अगली पीढ़ी को एक आवाज देता है इसका उद्देश्य युवा मन में नेतृत्व की शक्ति प्रदान करना है साथ ही युवाओं में उद्यमिता को बढ़ावा देना भी है यह राष्ट्र निर्माण के लिए युवाओं को तैयार करता है। इस विषय पर बात करते हुए  श्रीनाथ विश्वविद्यालय के डीन एडमिनिस्ट्रेशन श्री जे. राजेश ने कहा कि यंग इंडियन से एमओयू कर निश्चित तौर पर श्रीनाथ विश्वविद्यालय के विद्यार्थियो को आने वाले समय में अनेक लाभ मिलेंगे जिसमें बच्चों को उद्यमिता के क्षेत्र में किस तरह से आगे भविष्य में काम करना है इस पर इन्हें विस्तृत जानकारी मिलेगी साथ ही वह भारत के निर्माण में भी अपना योगदान किस तरह दे सकते हैं इसके बारे मे भी उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा। 

   इस अवसर पर यंग इंडियंस की तरफ से श्री उदित अग्रवाल को चेयर, नेहा अग्रवाल सदस्य, सौरभ खेरवाल युवा को चेयर तथा श्रीनाथ विश्वविद्यालय की ओर से कुलाधिपति श्री सुखदेव महतो तथा डीन एडमिनिस्ट्रेशन श्री जे .राजेश इस एमओयू में सम्मिलित हुए।

खबरें और भी हैं...

Whatsapp