सरकार के हरेक जन कल्याकारी योजना को जमीनी स्तर पर लागू करने का प्रयास है : कान्हु मुर्मू

पोटका : केरवाडूंगरी ग्राम पंचायत में 15वीं वित्त आयोग के पंचायत समिति मद से पूर्व पंचायत समिति सदस्य यमुना टुडू ने आनुसंशा किया था. केरवाडूंगरी पंचायत के अतंर्गत धोडांगा गांव में ग्रामीणों के काफी समय से मांग रही है. एक साथ दो योजना का शिलान्यास किया गया. 
1. सोलर जल मिनार 4,42,800/-
2.चबूतरा का निर्माण-1,47,600/-

मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर प्रखंड के माननीय  प्रमुख पानी सोरेन, उप प्रमुख शिव शंकर हांसदा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य यमुना टुडू, पंचायत के मुखिया कान्हु मुर्मु, के कर कमलों से संपन्न हुआ. योजना शुरू होने से ग्रामीण काफी खुश हुए. ग्रामीणों ने सभी प्रतिनिधियों को बहुत बहुत शुक्रिया अदा किया. जिसमें मुख्य रूप से वार्ड सदस्य गुमदि मुर्मु, सरोती हेंब्रम, लक्ष्मी हेंब्रम एवं माझी बाबा कारू टुडू, नाईके बाबा जुनू बेसरा, सागर बेसरा, जैक टुडू, जोबा बेसरा, अहला हांसदा, एवं महिला समूह के सदस्य मुकता टुडू, संगीता टुडू, सिगों बेसरा, पुदी हांसदा, दुमनी टुडू,सीता सोरेन, सोहागी टुडू, देवला बेसरा, रजनी बेसरा  एवं ग्रामीण उपस्थित हुए. पूर्व पंचायत समिति सदस्य यमुना टुडू ने सभी अतिथियों एवं ग्रामीणों को धन्यवाद दिया.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp