जमशेदपुर के गैर कंपनी क्षेत्र में चरमराई विद्दूत वयवस्था के खिलाफ़ युवा कांग्रेस के द्वारा बिजली विभाग महाप्रबंधक कार्यालय में किया गया प्रदर्शन

जमशेदपुर के गैर कंपनी क्षेत्र मे चरमराई विद्दूत वयवस्था के खिलाफ़ युवा कांग्रेस के द्वारा विद्दूत विभाग महाप्रबंधक कार्यालय में प्रदर्शन किया गया, साथ ही अविलम्ब बेहतर विद्दूत आपूर्ति की मांग की। 

 बता दें की जमशेदपुर शहर का तापमान लगातार 42 डिग्री से ऊपर है और लोग भीषण गर्मी से परेशान है ऊपर से चरमराई विद्दूत वयवस्था ने लोगों के रातों की नींद हराम कर दी है, इसके खिलाफ युवा कांग्रेस ने यह प्रदर्शन किया, इन्होने कहा की गैर कंपनी क्षेत्र मे सरकारी विद्दूत की वयवस्था है और लोगों को 24 घंटो मे काफ़ी कम समय के लिए बिजली मिल रही है, साथ ही जर्जर पोल व बिजली के तारों के कारण कई इलाकों मे विद्दूत आपूर्ति नहीं हो रही है, ऐसे तमाम समस्याओं को दूर कर निर्वाद विद्दूत आपूर्ति की मांग इन्होने की है। 

खबरें और भी हैं...

Whatsapp