जमशेदपुर: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केरल के वायडनार से सांसद राहुल गांधी की संसद से सदस्यता समाप्त करने के विरोध में देशभर में पीएम मोदी और केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेसियों ने मोर्चा खोल दिया है. जगह- जगह धरना प्रदर्शन एवं पुतला दहन किया जा रहा है.
इधर जमशेदपुर में भी कांग्रेसी सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. मानगो स्थित गांधी मैदान में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष संकल्प सत्याग्रह कर केंद्र सरकार और पीएम मोदी का विरोध जताया. संकल्प सत्याग्रह का नेतृत्व कर रहे कांग्रेसी नेता गुड्डू गुप्ता ने बताया देश में आज अराजकता का माहौल है. बोलने की आजादी छीन ली गई है. हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है. लोकतंत्र की हत्या हो रही है. केरल में बयानबाजी होती है, और केस गुजरात में दर्ज होता है. आनन- फानन में सजा मुकर्रर की जाती है और संसद की सदस्यता समाप्त कर दी जाती है.
केंद्र सरकार के इस फैसले से पूरा देश आहत है, और आने वाले समय में इसका खामियाजा केंद्र सरकार को भुगतना होगा. इधर परसुडीह में शव यात्रा में शामिल कांग्रेसी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और कहा किसी कीमत पर ऐसे प्रधानमंत्री को देश स्वीकार नहीं कर सकता. देश में लोकतंत्र की हत्या हो चुकी है.



