जमशेदपुर में मकर संक्रांति को लेकर नो इंट्री, जानें कब से कब रहेगा नो इंट्री

जमशेदपुर : जमशेदपुर में मकर संक्रांति और टुसू पर्व को लेकर शहर की यातायात व्यवस्था में 14-15 जनवरी को बदलाव किया गया है. इसे लेकर प्रभारी डीएसपी यातायात कमल किशोर ने बुधवार को सर्कुलर जारी कर दिया है. जारी सर्कुलर के अनुसार 14 जनवरी को सुबह चार बजे से लेकर रात के 11 बजे तक शहर में भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित रहेगा. वहीं बड़े वाहन रात को 11 बजे से सुबह चार बजे तक सहर में प्रवेश कर सकते है. 15 जनवरी की सुबह चार बजे से रात 11 बजे तक शहर में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. यह नियम बस के लिए लागू नहीं है.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp