जुगसलाई नगर परिषद कार्यालय सभागार में कर्मचारी राज्य बीमा योजना से मिलने वाले लाभ की दी गयी जानकारी

जमशेदपुर : श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार के तत्वधान में 28.02.2023 को जुगसलाई नगर परिषद कार्यालय सभागार में कर्मचारी राज्य बीमा निगम, शाखा कार्यालय गोलमुरी, जमशेदपुर के द्वारा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें शाखा प्रबंधक संजीव कुमार गुप्ता एवं सामाजिक सुरक्षा अधिकारी विपुल कुमार के द्वारा शिविर के माध्यम से कर्मचारी राज्य बीमा निगम के अंतर्गत मिलने वाली निम्नवत लाभ के बारे में बताया गया : 
1. मेडिकल हितलाभ
2. बीमारी हितलाभ
3. मातृत्व हितलाभ
4. आश्रित हितलाभ
5. अपंगता हितलाभ 
एवम अन्य हितलाभ.

शिविर में उपस्थित प्रतिभागियों को उपरोक्त हितलाभ से संबधित जानकारी दी गई एवम उनके समस्याओं को सुना गया. साथ ही त्वरित निराकरण कर उनके शंकाओं को दूर किया गया. मौके  पर नगर परिषद कार्यालय से परिक्ष्यमान कार्यपालक पदाधिकारी तरनीश कुमार हंस, नगर प्रबंधक राजेंद्र कुमार, लुकेष कुमार सिंह, कनीय अभियंता मो जलालुद्दीन अंसारी, प्रभारी कर दरोगा ज्ञानेश्वर प्रसाद एवम कार्यालय कर्मी राजीव रंजन सिंह, हितनारयण सिंह, सुधीर कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, नवीन कुमार, हसीन खान, अरविंद कुमार, लालू यादव समेत ड्राइवर , सफाई कर्मी एवम अन्य कर्मी मौजूद थे.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp