राजकीय ठक्कर बापा मध्य विद्यालय में योग प्रशिक्षक रविनन्दन एवं सुमन कुमारी ने दिया प्रशिक्षण

जमशेदपुर: आज झारखंड सरकार के आयुष मंत्रालय के द्वारा पांच दिवसीय योग शिविर का आयोजन राजकीय ठक्कर बापा मध्व विद्यालय धतकीडीह जमशेदपुर में किया गया. आज प्रशिक्षण का तीसरा दिन है. प्रशिक्षण में जमशेदपुर के उच्च/मध्य विद्यालयों के योग शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया. योग प्रशिक्षक रविनन्दन एवं सुमन कुमारी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया. इस अवसर पर प्रधानाध्यापक पंकज कुमार, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी जमशेदपुर शहरी शिक्षिका ममता कुमारी, प्रीति कुमारी सिन्हा, मोना भूमिज, अभय चैधरी, नुरूल हसन, सीमा कुमारी, निवेदिता मंडल, मीठु साहा, निभा कुमारी, प्रीति लता, बलराम प्रसाद एचं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी तेजिंदर कौर उपस्थित रहीं. 

खबरें और भी हैं...

Whatsapp