मोतियाबिंद ऑपेरशन के बाद माताजी आश्रम में नेत्र परीक्षण, 14 जनवरी को निःशुल्क दिया जायेगा चश्मा 

हाता: आज 4 जनवरी 2023 को सुबह 10 बजे रामकृष्ण मिशन और पूर्णिमा नेत्रालय  जमशेदपुर के टीम ने विगत 2 दिसंबर को किये गए मोतियाबिंद ऑपेरशन के बाद सभी मरीजो का नेत्र जांच किया गया. उसके बाद चश्मा के पावर का भी परीक्षण किया. चश्मा आगामी 14 जनवरी 2023 को सुबह 10 बजे माताजी आश्रम हाता में निःशुल्क रूप से दी जायेगी. इस अवसर पर पूर्णिमा नेत्रालय के डॉक्टर सुमन राणा, रामकृष्ण मिशन के पशुपति महतो और फटिक चंद्र महतो के अलावे माताजी आश्रम की ओर से सुनील कुमार दे, कमल कांति घोष, कृष्ण पद मंडल, तपन मंडल, शिशिर मंडल, अंजलि मंडल, चीनू मा, रंजना साहू आदि उपस्थित थे.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp