जमशेदपुर: आम आदमी पार्टी की जमशेदपुर महानगर टीम ने महानगर अध्यक्ष के नेतृव में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती मनाई. नेताजी सुभाषचंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 हो हुआ था. ज्ञात हो कि भारत सरकार ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य में 23 जनवरी को ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में मनाने का फैसला किया है.
महानगर टीम के पदाधिकारी और सदस्यों ने एक के बाद एक नेताजी की प्रतिमा पर मल्यापर्ण किया और पुष्प चढ़ाकर नेता जी के आदर्शो को याद किया. इसके बाद नेताजी के आदर्शो को याद किया गया और उनके पद चिन्हों पर चलकर देश को आगे ले जाने का संकल्प लिया गया.
इस मौके पर प्रदेश सह सचिव रईस अफरीदी, महानगर अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, पूर्वी जमशेदपुर विधानसभा अध्यक्ष अभिषेक आजाद, गणपति करुआ, गोलेश्वरी पॉल, संतोष भगत तिलक, संभू सावरकर, हरजिंदर सिंह, नवीन कुमार, मनोज कुमार सिंह,अफरोज खान, तारिक खान, नारायण सोरेन, अशोक सोरेन, महानगर सोशल मीडिया प्रभारी रमेश प्रसाद बिस्मिल और आम आदमी पार्टी के दूसरे इकाई के बहुत सारे सदस्य मौजूद थे.



