बिना ऑक्सीजन के एवरेस्ट फतह करने वाली अस्मिता दोरजी का जेआरडी स्पोर्ट्स कंपलेक्स में किया गया स्वागत

जमशेदपुर: टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन की सीनियर स्ट्रक्ट अस्मिता दोरजी एवरेस्ट फतह करने के बाद शहर पहुंची।   वह 23 मई 2023 को एवरेस्ट फतह करने वाली अस्मिता दोरजी का जेआरडी स्पोर्ट्स कंपलेक्स में स्वागत किया गया। अस्मिता दोरजी पिछले साल भी बिना ऑक्सीजन के एवरेस्ट फतह करने की कोशिश की थी मौसम खराब होने के कारण पिछले वर्ष वह कंप्लीट नहीं कर पाई थी। इस वर्ष उसने बिना ऑक्सीजन के एवरेस्ट को फतह की है। हालांकि टॉप में पहुंचने के बाद सांस लेने में दिक्कत हो रही थी ।तब मेरे शोरपा ने सलाह दी कि तुम ऑक्सीजन लगा लो तब मैंने ऑक्सीजन लगाई । एवरेस्ट चढ़ने में मैंने मौत को करीब से देखा मेरे कई साथी चढ़ते वक्त उनकी मौत हो गई ।

 

खबरें और भी हैं...

Whatsapp