जमशेदपुर : जिले के तमाम ग्रामीण इलाकों एवं बंगाल तथा ओड़िसा राज्य मे सुदूरवर्ती ग्रामीम इलाकों में शिक्षा की जोत जगाने वाली संस्था के.एम. आदिवासी युवा कल्याण समिति ने ए.जी.एम मीटिंग का आयोजन रविवार को किया गया.
बता दें संस्था जमशेदपुर सहित सरायकेला जिले के सुदूर ग्रामीण इलाकों मे गुरुकुल नुमा स्कूलों का संचालन करती हैं, जिससे ग्रामीण छात्रों के बीच शिक्षा के प्रति जागरूकता भी आ रही है, साथ ही ग्रामीणों को प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाने, शिक्षण संस्थान का निर्माण करने, गावं में खेलकूद को बढ़ावा देने के उद्देश्य को आगे बढ़ रही है. इस ए.जी.एम मीटिंग मे आगामी दिनों मे किये जाने वाले कार्यों पर चर्चा की गई. साथ ही ग्रामीण इलाकों में शिक्षा से प्रत्येक परिवार को जोड़ने का लक्ष्य तय किया गया.
वहीं एक बार फिर से अगले वर्ष के लिए समिति के सचिव के रूप मे जगदीश महतो एवं अध्यक्ष के रूप मे ठाकुरदास महतो का ही चयन किया गया. वहीं सरायकेला जिले के चांडिल क्षेत्र मे ही राधारानी यूनिवर्सिटी की भी स्थापना आगामी दिनों मे की जाएगी. जिसके लिए राज्य सरकार से स्वीकृति भी मिल चुकी है और इसके स्थापना के बाद क्षेत्र के लोगों को आगे बेहतर और उच्च शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना होगा.



