जमशेदपुर: जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों में नामांकित बच्चों को कुपोषण मुक्त रखने को लेकर 28 अप्रैल से 26 मई तक सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में हीमोग्लोबिन जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। हीमोग्लोबिन के कमी के कारण शरीर में खून की मात्रा घट जाती है। इस स्थिति में एनीमिया रोग होने का खतरा ज्यादा रहता है । जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रवार माइक्रोप्लान तैयार किया गया है l अभियान के सफल संचालन को लेकर सभी एमओआईसी व सीडीपीओ को उपायुक्त द्वारा आदेशित किया गया है।



