शहर को स्वच्छ एवं साफ बनाने को लेकर जुगसलाई के व्यायवसायिक क्षेत्रों में रात्रिकालीन साफ-सफाई एवं कचरे का उठाव हो रहा

जमशेदपुर : पीयूष सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूल, जमशेदपुर सह कार्यपालक पदाधिकारी, जुगसलाई नगर परिषद के निदेशानुसार जुगसलाई नगर परिषद् क्षेत्र अंतर्गत व्यावसायिक क्षेत्रों में रात्रिकालीन साफ सफाई एवं कचरे का उठाव करवाया जा रहा है.  इस क्रम में बाबू वीर कुंवर सिंह चौक, स्टेशन रोड, प्रदीप मिश्रा चौक, सुनील महतो चौक, चाईबासा बस स्टैंड आदि क्षेत्रों में विशेष साफ-सफाई अभियान चलाया जा रहा है.  

जुगसलाई नगर परिषद की ओर से शहर को स्वच्छ एवं साफ बनाने के संकल्प के साथ लोगों से अपील है कि वे अपने घरों, आवासीय एवम व्यावसायिक प्रतिष्ठानों व संस्थानों, होटलों/ रेस्तरां, दुकानों, फल दुकानों सब्जी दुकानों, वेंडर, ठेला खोमचा आदि में हरा एवं नीला दो डस्टबिन रखें एवं कूड़े का स्रोत पृथक्करण कर गीला कूड़ा हारा डस्टबिन में एवं सूखा कूड़ा नीला में एकत्रित करें व जुगसलाई नगर परिषद द्वारा निर्धारित यूजर चार्ज का भुगतान करते हुए कूड़े को जुगसलाई नगर परिषद द्वारा अधिकृत घर घर से अपशिष्ठ संग्रहण करने वाले कर्मी को घर-घर से अपशिष्ठ संग्रहण वाहन के क्रमशः हरा एवम नीला कंपार्टमेंट में ही दे.

नागरिकों को सूचित किया जाता है कि खुले में शौच करना, पेशाब करना, कूड़े को किसी भी दशा में यत्र तत्र, नदी, नाला/नाली, सड़क अथवा खुले स्थान में फेंकना, कूड़े को जलाना, कूड़े का स्रोत पृथक्करण नही करना, गोबर को नाली में बहाना अथवा सार्वजनिक स्थलों में फेंकना, आम रास्ता एवं सरकारी जमीन में अतिक्रमण करना दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता है. ऐसा कृत करते हुए पाए जाने पर नगरपालिका अधिनियम सुसंगत धाराओं के तहत दण्ड स्वरूप जुर्माना वसूलते हुए विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp