ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल के प्रांगण में श्रमिक दिवस समारोह का किया गया आयोजन, विद्यालय में कार्यरत हर श्रमिक को उपहार एवं मिठाई देकर किया गया सम्मानित


जमशेदपुर: ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल के प्रांगण में 1 मई 2023 को श्रमिक दिवस  समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन के दौरान विद्यालय में कार्य करने वाले हर श्रमिक को उपहार एवं मिठाई देकर सम्मानित किया गया। यह दिन दुनिया के मजदूरों और श्रमिक वर्गों को समर्पित है। आज मजदूरों व श्रमिक वर्ग की उपलब्धियों को और राष्ट्र निर्माण में उनके अमूल्य योगदान को सलाम करने का दिन है इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य मजदूरों की उपलब्धियों का सम्मान करना और उनके द्वारा किए गए योगदान को याद करना है । यह दिन मजदूरों को संगठित कर आपसी एकता मजबूत करने के लिए और उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए है।  इस कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने नारे लगाए,  उन्हें प्रोत्साहित किया। इस सभा में सेक्रेटरी मधुकर कुमार, डायरेक्टर आशीष सारंगी, प्रधानाचार्या निधि घई ,उप प्रधानाचार्या प्रीति बोस उपस्थित थे। उनके साथ - साथ विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की देख रेख में यह सारा कार्यक्रम संपन्न हुआ।

खबरें और भी हैं...

Whatsapp