जमशेदपुर: बिष्टुपुर थाना अंतर्गत गरमनाला के पास शुक्रवार दोपहर एक अनियंत्रिकत कार स्कूटी को धक्का मारते हुए बिजली के खंभे से जा टकराई. इस घटना में स्कूटी सवार पिता और पुत्री घायल हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कार को घेर लिया और घायल छात्राओं को इलाज के लिए टीएमएच अस्पताल भेजा. इस घटना में छात्रा को गंभीर चोट आई है. सूचना पाते ही बिष्टुपुर थाना घटनास्थल पहुंचे और कार चालक को थाने ले गए.
पुलिस ने कार और स्कूटी को भी जब्त कर लिया है.बताया कि कार मानगो से बिष्टुपुर की ओर आ रही थी वहीं छात्राएं स्कूल से घर जा रही थी साकची की ओर जा रही थी. इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर स्कूटी को धक्का मारते हुए पोल से जा टकराई. इस दुर्घटना में स्कूटी पूरी तरह से चकनाचूर हो गई है



