पंचायतों के ज्वलंत मुद्दों व स्थानीय समस्याओं के निदान के लिए इंपीरियल रिसोर्ट में बैठक का आयोजन

पोटका :  प्रखंड के 34 पंचायतों के ज्वलंत मुद्दों व स्थानीय समस्याओं के निदान हेतु  प्रखंड के समाजसेवी, युवा सदस्य व क्रियाशील लोगों की एक बैठक इंपीरियल रिसोर्ट में किया गया। बैठक में अतिथि के तौर पर समाजसेवी महीन सरदार, अध्यक्षता तपन दास  तथा संचालन गुड़िया रानी नायक ने की। नंदलाल सरदार ने धन्यवाद ज्ञापन किया।  बैठक में जोहर ग्रामीण विकास संघर्ष समिति संगठन का नामकरण किया गया। महीन सरदार ने इसकी आधिकारिक घोषणा की।  उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं की सही जानकारी के अभाव में गरीबों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। हमारा संगठन इस दिशा में भी काम करेगा और गरीबों को केंद्र और राज्य सरकार के सभी योजनाओं का लाभ दिलाएगा। तपन दास ने कहा की स्थानीय औद्योगिक प्रतिष्ठान में अब 75 प्रतिशत स्थानीय को रोजगार देना होगा। उन्होंने कहा कि शाहा कंपनी के प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए जल्द ही प्रबंधन से लेकर जिला प्रशासन को लिखा जायेगा। उन्होंने कहा कि कंपनी का धुआं खाकर तभी मरेंगे जब क्षेत्र का विकास होगा। अन्यथा यहां के लोगो को कंपनी के धुआं से मरने नहीं दिया जाएगा। 
बैठक में श्री कांत सरदार, नंदलाल सरदार, वृहस्पति सरदार, अशोक कुमार सिंह,पूर्व मुखिया अनिता सरदार,  गोपेश्वर सरदार, अवनी सरदार, प्रयाग प्रमाणिक , श्यामल सरदार, शक्रो हेंब्रम, राजू बेसरा, प्रभाकर हंसदा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...

Whatsapp