जमशेदपुर : जमशेदपुर : डिमना के डिमना के हिलव्यू काॅलोनी में श्रीमद् भागवत ज्ञान महायज्ञ का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के आयोजक अरुण पांडे एवं सुनीता पांडे थे, यह एक पारिवारिक महायज्ञ था. सुनीता पांडे और अरुण पांडे के माध्यम से यह यज्ञ कराया गया. अरुण पांडे ने बताया कि वह हर वर्ष अपनी कॉलोनी और देश और समाज के लिए यह यज्ञ कराते हैं. यज्ञ का उद्देश्य केवल इतना होता है कि समाज और देश का उत्थान हो सके, शांति कायम हो सके और देश में तरक्की हो सके. श्रीमद् भागवत ज्ञान महायज्ञ में कथावाचक के रूप में आचार्य पंडित विनय कृष्ण त्रिपाठी जी वृंदावन धाम से पूरी टीम के साथ पधारे हैं. यह महायज्ञ 27 जनवरी से लेकर 2 फरवरी तक कथा एवं 3 फरवरी के दिन हवन एवं पूर्णाहुति का विशाल भंडारा का कार्यक्रम रखा गया है.



