जमशेदपुर : उलीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत संकोसाई रोड नंबर एक में रंगदारी वसूलने के मामले कों लेकर गोली चालन कि घटना में दो आरोपी गिरफतार

जमशेदपुर के उलीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत संकोसाई रोड नंबर एक मे विगत पांच अप्रैल कों रंगदारी वसूलने के मामले कों लेकर गोली चालन कि घटना घटित हुई थी, जिसमे भुक्तभोगो बैधनाथ साहू ने मामला दर्ज करवाया था, इस मामले मे पुलिस ने अनुसन्धान के दौरान पूर्व मे ही एक आरोपी अनीस रजक कों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जिसके बाद शुक्रवार कों काण्ड मे शामिल और दो आरोपी विवक तिवारी और आकाश गिरी कों गिरफ्तार कर लिया है, इनकी निशानदेही पर पुलिस ने घटना मे प्रयुक्त एक देशी कट्टा कों भी बरामद किया है साथ ही दो जिन्दा कारतूस, एक मैगजीन और एक मोटरसाईकल भी जब्त किया है, फिलहाल दोनों आरोपियों कों पुलिस ने न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है. बता दें आरोपी इससे पूर्व मे भी जेल जा चूका है

खबरें और भी हैं...

Whatsapp