टेल्को कृष्ण मंदिर में मकर संक्रांति पर स्वामी अय्यप्पा की पूजा की गई

जमशेदपुर : जमशेदपुर टेल्को कृष्ण मंदिर में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी  मकर संक्रांति पर स्वामी अय्यप्पा की पूजा की गई. केरला के रहने वाले सभी कैरेलियन समाज के लोग हर वर्ष मकर संक्रांति के दिन इकट्ठा होकर स्वामी अय्यप्पा की गेहूं की अनाज के साथ पूजा करते हैं. मंदिर के अध्यक्ष टी सुकुमारन ने बताया कि  प्रतिवर्ष मकर संक्रांति की पूजा में स्वामी अय्यप्पा की प्रतिमा को उनके स्थान से बाहर निकालकर उनकी पूजा की जाती है. 

गंगाजल से स्नान कराया जाता है. तत्पश्चात  पूरे विधि विधान से स्वामी अय्यप्पा की पूजा की जाती है. स्वामी अय्यप्पा की आरती की जाती है. उन्हें भोग लगाया जाता है. महिलाओं द्वारा भजन  का आयोजन किया जाता है. भजन के बाद पुनः आरती की जाती है. तत्पश्चात स्वामी अय्यप्पा को उनके स्थान तक परिक्रमा के बाद पहुंचा दिया जाता है.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp