जमशेदपुर : गुरुवार की मध्य रात्रि करीब 3 बजे गोलमुरी थाना अंतर्गत एमएस ढाबा के बाहर अपराधियों ने युवक को गोली मारी जिसमें गोली युवक के पैर पर जा लगी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार 3 राउंड फायरिंग की बात सामने आ रही है. गोली चालन के कारण दुकान का फ्रिज भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
आपको बता दें सुबह कुछ युवक एमएस ढाबा में खाना खाने के लिए आए थे. इसी बीच दूसरे ग्रुप के युवक वहां पहुंचे और दोनों में बहस हो गई जिसके बाद बाहर से आए बाइक सवार युवक ने कदमा निवासी रोशन सिंह के पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए टीएमएच अस्पताल ले जाया गया. गोली चलाने के बाद सभी अपराधी वहां से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है.



