इपीएस-95 कें पेंशनरों ने क्षेत्रीय प्रोविडेंट फंड कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन

जमशेदपुर : इपीएस 95 के पेंशनरों की ओर से क्षेत्रीय प्रोविडेंट फंड कमिश्नर को एक एक ज्ञापन सौंपा गया. इस ज्ञापन के साथ इपीएस 95 नेशनल पेंशन एजिटेशन कमिटी का  मांगपत्र भी संलग्न था. ज्ञापन में इपीएफओ से मांग की गयी कि वह उच्चतम न्यायालय के पेंशन सम्बंधित फैसले की सही-सही व्यख्या करे ताकि अधिक से अधिक पेंशनर को वाजिब पेंशन मिले. इपीएफओ से यह भी मांग की गयी कि न्यूनतम मासिक पेंशन 7500रु और उसके साथ उस पर डीए का भुगतान किया जाय.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp