पोटका : स्पेशल वेंडर डेवलपमेंट कार्यक्रम का आयोजन यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड, जादूगोड़ा ( यूसील) कंपनी के संयुक्त तत्वाधान में ट्राईबल इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, टिक्की के सहयोग से एम टी सी भवन, नरवा में किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से नेशनल एससी-एसटी हब के राज्य प्रमुख किरण मारिया तिरु, टिक्की -झारखंड चैप्टर से प्रदेश अध्यक्ष बैद्यनाथ मांडी एवं राष्ट्रीय महासचिव बसंत तिर्की, यूसील प्रबंधन से अपर महाप्रबंधक रविंद्र कुमार एवं खरीद एवं भंडार विभाग के अधिकारी एस के बर्मन एवं क्रय विभाग से अखिल राज शामिल हुए.
कार्यक्रम का उद्देश्य भारत सरकार के उपक्रम यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में पब्लिक प्रोक्योरमेंट पॉलिसी के तहत एसटी-एससी उद्यमियों की भागीदारी को बढ़ाना था. कार्यक्रम में काफी संख्या में एसटी-एससी उद्यमी गण शामिल हुए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथि के रूप में यूसील के अपर महाप्रबंधक रविंद्र कुमार ने कहा कि यूसील भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण इकाई है और हम भारत सरकार, एमएसएमई मंत्रालय की योजना पब्लिक प्रोक्योरमेंट पॉलिसी में एसटी-एससी समुदाय के उद्यमियों को अवसर देने के लिए तत्पर हैं. परंतु एसटी-एससी उद्यमीगण यूसील तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. इस कार्यक्रम का उद्देश्य यूसील को एससी-एसटी उद्यमियों से जोड़ना भी है उन्होंने बताया कि यूसील लिमिटेड में भी एसटी एससी के लिए आरक्षित 4% का लक्ष्य पूरा नहीं हो पा रहा है. नेशनल एससी-एसटी हब के राज्य प्रमुख किरण मारिया तिरु ने नेशनल एससी एसटी हब की सभी योजनाओं से अवगत कराया और योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित भी किया.



