जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के अंतर्गत चलने वाले शेल्टर होम का किया गया निरीक्षण

जमशेदपुर: जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के अंतर्गत चलने वाले शेल्टर होम की सोमवार को नगरीय प्रशासन निदेशालय, नगर विकास एवं आवास विभाग से आए स्टेट मिशन मैनेजर अंतदेव कुमार एवं नगर मिशन प्रबंधक सलिल तिर्की द्वारा आश्रय गृह का औचक निरीक्षण किया गया एवं आश्रय गृह चलाने हेतु चयनित एजेंसी के प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. साकची मार्केट, बिष्टुपुर मार्केट, एमजीएम अस्पताल में फुटपाथ पर सोने वाले लोगों को आश्रय गृह की सुविधा एवं लाभ के बारे में बताने एवं रेस्क्यू करके आश्रय गृह लाने को कहा गया. ठंड के मौसम को देखते हुए झारखंड सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के आलोक में बाहर सोने वाले लोगों को रेस्क्यू कर नजदीकी आश्रय गृह में लाने का कार्य निरंतर करने हेतु दिशा निर्देश दिया गया.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp