जमशेदपुर: धरती आबा भगवान बिरसा के 150 सी जयंती के मौके पर देश भर में जनजातीय गौरव दिवस मनाया जा रहा है. इधर राज्य में भी जगह- जगह धरती आबा को नमन किया जा रहा है. इसी कड़ी में जमशेदपुर के साकची स्थित भगवान बिरसा की प्रतिमा के समक्ष जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी, भाजपा नेता अमरप्रीत सिंह काले, इंटक नेता राकेशेश्वर पांडे सहित अन्य गणमान्य लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया और उनके बताएं आदर्शों पर चलने का प्रण लिया. भाजपा नेता अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि जिन सपनों को लेकर अलग झारखंड राज्य का गठन हुआ वह पूरा नहीं हो सका है भगवान बिरसा ने जिस जल- जंगल और जमीन की लड़ाई का उलगुलान किया आज हम सभी को उनके शौर्य से प्रेरणा लेते हुए उनके आदर्शों पर चलने का प्रण लेना होगा. तभी अलग झारखंड राज्य का सपना साकार होगा .