टाटा मोटर के आईआर हेड का तबादला, नए आईआर हेड का भी पदस्थापन

जमशेदपुर (आलोक पांडे) : जमशेदपुर टाटा मोटर्स कंपनी के जमशेदपुर प्लांट में जीएमआईआरआरसी एस आर दीपक कुमार का तबादला कर दिया गया है. बताया जाता है कि उनको पुणे भेज दिया गया है. वे पुणे से धारवाड़, पंतनगर, पुणे और लखनऊ प्लांट का कामकाज देखेंगे. वह बीपी को रिपोर्ट करेंगे. उनको तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर कर दिया गया है. दीपक कुमार  टाटा मोटर्स के जमशेदपुर काफी चर्चित चेहरा रहे हैं. उनको प्रमोशन देकर ट्रांसफर किया गया है उनके स्थान पर सुब्रतो राय को नया आईआर हेड बनाया गया है. उनको भी तत्काल नया प्रभाव लेने को कहा गया है. वैसे टाटा मोटर्स प्रबंधन कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दे रही है.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp