जमशेदपुर : मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के तहत जुगसलाई नगर परिषद के अंतर्गत महिलाओं को हो रही परेशानियों से भाजपा नेता विमल बैठा ने कार्यपालक पदाधिकारी को अवगत कराते हुए समस्या के समाधान की मांग की।
मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के तहत 21 से 49 वर्ष तक की आयु की महिलाओं को सरकार के द्वारा हर माह 1000 रुपये की पेंशन की राशि दी जाएगी। इसे लेकर पूरे राज्य में ब्लॉक स्तर पर, नगर निकाय स्तर पर कैंप लगाया गया है। इस कैंप में महिलाओं को हो रही परेशानी के संबंध में भाजपा नेता विमल बैठा ने एक ज्ञापन जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को सौंपकर समस्याओं के समाधान की मांग की। जहां उन्हें आश्वासन दिया गया है कि जल्द से जल्द उनकी समस्याओं को दूर करने का कार्य विभाग द्वारा किया जाएगा।



