सोनारी शीतला माता मंदिर के जवारा पूजा में शामिल हुए मनोज मांझी, समाज के सुख की कामना की

जमशेदपुर: नवरात्रि के शुभ अवसर पर जमशेदपुर के सोनारी क्षेत्र के गुदड़ी बाजार, मरार पाड़ा बस्ती स्थित शीतला माता मंदिर के जंवारा पूजा में युवा जदयू प्रदेश सचिव मनोज मांझी शामिल हुए. 

उन्होंने आदि शक्ति से खुद के लिए आशीर्वाद मांगा व पूरे मानव समाज के सुख की कामना भी की. इस अवसर पर उनके साथ शुभ चिंतक व सहयोगी भी शामिल हुए.

 

खबरें और भी हैं...

Whatsapp