सैयद मोहम्मद अशरफ लिखित उर्दू कहानी संग्रह 'बादे सबा का इंतिजार' साहित्य अकादमी द्वारा पुरस्कृत पुस्तक

बिहार (झंझारपुर) : अनुमंडल के रतुपार गांव निवासी व साहित्यकार डॉ. संजीव शमा द्वारा अनूदित पुरस्कृत उर्दू कहानी - संग्रह 'भोरुका बसातक प्रतीक्षा' का साहित्य अकादमी नई दिल्ली द्वारा प्रकाशित किए जाने पर मिथिलांचल के साहित्यकारों एवं बुद्धिजीवियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी है। बता दें की डॉ. संजीव इस इलाके के एक ऐसे युवा साहित्यकार हैं जिन्होंने कम उम्र में ही अपनी लेखनी से ऐसा मुकाम हासिल किया है। जो इस उम्र में बहुतों को हासिल नहीं हो पाता।

बताते चलें कि अनूदित पुस्तक का मूल लेखक सैयद मुहम्मद अशरफ हैं। जिनकी लिखी पुस्तक 'बादे सबा का इंतिजार' साहित्य अकादमी द्वारा पुरस्कृत कहानी संग्रह है। उक्त पुस्तक के मैथिली अनुवादक डॉ. संजीव ने बताया कि इस कहानी संग्रह में नौ बेहतरीन कहानी को रखा गया है। उन्होंने बताया कि अनूदित पुस्तक में संगी, जगमग, बिहाड़ि, आन्हर ऊंट, आशीर्वाद, भोरुका बसातक प्रतीक्षा, मुक्ति, अंतिम घुमान पर एवं व्यर्थ रंगक खोज समेत कुल नौ कहानी को अनूदित किया गया है। मैथिली भाषा में अनूदित पुस्तक के साहित्य अकादमी नई दिल्ली द्वारा प्रकाशित किये जाने पर अकादमी में मैथिली भाषा के पूर्व संयोजक डॉ अशोक अविचल ने डॉ संजीव को बधाई देते हुए कहा कि अनुवाद कार्य का  सफलतापूर्वक करना लगन और परिश्रम का परिचायक है।

मैथिली भाषा में अनूदित पुस्तक भोरुका बसातक प्रतीक्षा के प्रकाशित किये जाने पर कहानी संग्रह के अनुवादक डॉ.संजीव शमा को अकादमी के उप सचिव डॉ. एन सुरेश बाबू, कथाकार डॉ. शिवशंकर श्रीनिवास, साहित्यकार डॉ. रंगनाथ चौधरी, नारायण झा, उदय जायसवाल, जगदीश प्रसाद मंडल, अजित आजाद, डॉ. शुभ कुमार वर्णवाल, डॉ. विनय विश्वबन्धु, मो.अब्दुल राजिक, प्रो.जुन्नु रैन क़ादरी, जुअमरनाथ झा, डॉ. दीपक कुमार सिंह, डॉ.जयानंद मिश्र, समीर दास, डॉ. शैलेन्द्र मोहन मिश्र, अजय कुमार दास, आदर्श वैभव, प्रो प्रीतम निषाद, डॉ.कन्हैया झा, काशीनाथ झा किरण, अनु अंजना, बीरेंद्र कुमार मल्लिक, मो रिजवान, रंजना दास, नीरा दास, अनुप कश्यप, डॉ.अनिल ठाकुर, गौरीशंकर साह, डॉ. सुरेश पासवान आदि ने बधाई दी है।

खबरें और भी हैं...

Whatsapp