जमशेदपुर: साकची स्थित भाजपा कार्यालय में मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की पांचवीं पुण्यतिथि, पूर्वी सिनभूम जिले से बीजेपी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता एकत्रित होकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया

जमशेदपुर के साकची स्थित भाजपा कार्यालय में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की पांचवीं पुण्यतिथि मनाई गई,पूर्वी सिनभूम जिले से भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता एकत्रित होकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया । 


 देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई 5 वर्ष पूर्व देश को अलविदा कह गए थे पर उनके कार्यकाल को आज भी लोग याद कर रहे हैं, देश के लिए निस्वार्थ सेवा कर उन्होंने एक मिसाल कायम की इतना ही नहीं अपने प्रधानमंत्री कार्यकाल में उनके द्वारा देश को सशक्त मजबूत बनाने के लिए हर वह कार्य किया गया जिसे आज देशवासी याद कर रहे हैं उनकी पांचवी पुण्यतिथि पर भारतीय जनता पार्टी के सारे पदाधिकारी और कार्यकर्ता एकत्रित होकर उनके तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया साथ ही उनके बताए मार्ग पर चलने का प्रण लिया । 

खबरें और भी हैं...

Whatsapp