जमशेदपुर जिला मुख्यालय के समक्ष माझी परगना महाल के अगुवाई में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने प्रदर्शन सह धरना दिया 

जमशेदपुर : जमशेदपुर जिला मुख्यालय के समक्ष माझी परगना महाल के अगुवाई में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने अपने तीन मांगो को लेकर प्रदर्शन सह धरना दिया और राज्य के मुख्यमंत्री के नाम जिले के उपायुक्त को एक मांग पत्र भी सौंपा.

इन्होंने कहा कि झारखण्ड राज्य मे संथाली भाषा को आज तक राज्य भाषा का दर्जा नहीं दिया गया है. जिसे अविलम्ब दिया जाना चाहिए. साथ ही कहा कि प्राथमिक शिक्षा से लेकर विश्विद्यालय के शिक्षा तक ओलचिकी लिपि में पठन पाठन की व्यवस्था को शुरू किया जाना चाहिए,

वहीं जिला प्रशासन द्वारा परसुडीह क्षेत्र को नगरपालिका क्षेत्र में शामिल किये जाने के प्रस्ताव को भी इन्होंने गलत करारा दिया है. इन्होंने कहा कि यह सविधान के विरुद्ध है चूंकि पूर्व में वहां रूढ़ि प्रथा चलती आ रही है और इसका विरोध माझी परगना महाल करता है.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp