भुवनेश्वर में आयोजित KIIT नन्हीं परी लिटिल मिस इंडिया के टॉप 10 फाइनलिस्ट में छठे स्थान पर रहीं जमशेदपुर की अविष्का चांद

जमशेदपुर: 29 दिसंबर को भुवनेश्वर में आयोजित KIIT नन्हीं परी लिटिल मिस इंडिया का आयोजन हुआ जिसमें झारखंड जमशेदपुर से अविष्का चांद भी प्रतिभागी के रूप में सिलेक्ट हुईं. ये 1 हजार 7 सौ प्रतिभागियों में से फोटोजेनिक में विनर हुईं और टॉप 10 फाइनलिस्ट में छठे पोजिशन पर रहीं. अविष्का शेन इंटरनेशन स्कूल कांड्रा, सरायकेला में 11 वीं की छात्रा हैं. इनके पापा टाटा स्टील में कार्यरत हैं और मम्मी एक फैशन डिजाइनर हैं. इनका एक भाई मर्चेंट नेवी में हैं.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp