जमशेदपुर के टेल्को थाना अंतर्गत जेम्को गेट के पास तीन दिन पहले हुई दर्दनाक सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्री की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद स्थानीय समाजसेवी अमरेश कुमार ने जनहित की समस्याओं को लेकर जेम्को स्थित शहीद भगत सिंह चौक पर अनशन शुरू कर दिया था।अनशन की जानकारी मिलने पर शुक्रवार को जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय मौके पर पहुंचकर उनसे बात की और उनकी मांगों पर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। विधायक ने खुद अमरेश कुमार को जूस पिलाकर उनका अनशन समाप्त कराया। अमरेश कुमार ने विधायक को बताया कि पिछले कुछ दिनों में इस क्षेत्र में कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। सड़क किनारे भारी वाहनों का खड़ा रहना और तेज रफ्तार वाहनों का निरंतर आवागमन दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण बन रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस अब तक उस वाहन का पता नहीं लगा सकी है, जिसने कृष्णा कुमार और उनकी बेटी को टक्कर मारी थी। उनकी बातें सुनने के बाद विधायक ने इस मामले पर जिला प्रशासन और स्थानीय कंपनी प्रबंधन से बातचीत करने की भी बात कही, ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो और स्थानीय लोगों की समस्याओं का समाधान हो सके।



