जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी में पीएचडी परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, प्रवेश परीक्षा 14 मई को

जमशेदपुर: जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी में 8 मार्च से पीएचडी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. छात्राएं 8 मार्च से लेकर 6 अप्रैल तक पीएचडी में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं. प्रवेश परीक्षा 14 मई को होगी और रिजल्ट 20 मई को जारी किए जाएंगे. वहीं इंटरव्यू 21 जून से 24 जून के बीच होगी और फाइनल रिजल्ट 28 जून को जारी किए जाएंगे.

विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर डॉ अंजुला गुप्ता के निर्देशानुसार अलग-अलग विषयों में शोध हेतु पंजीकरण किया जा रहा है. छात्राएं हिंदी, अंग्रेजी, होम साइंस, संगीत, राजनीतिक विज्ञान, कॉमर्स, बॉटनी, गणित आदि विषयों में शोध कार्य कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें यूनिवर्सिटी के साइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की नियमावली के अनुसार तय मानकों का अनुपालन करते हुए छात्राओं को एडमिशन लिया जाएगा. कुलपति डॉ अंजुला गुप्ता का मानना है कि अधिक से अधिक छात्राओं को शोध कार्य से जोड़ना ही यूनिवर्सिटी का लक्ष्य है.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp