ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल में क्रिकेट मैच का आयोजन: RCB BLASTER ने CSK BALSTER को 26 रन से हराया!

Jamshedpur : ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आज 08 फरवरी 2025 को क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया था | इस मैच में दो टीम थे पहले टीम का नाम RCB BLASTER जिसके कप्तान जीतू और दूसरी टीम का नाम CSK BALSTER जिसके कप्तान यश सिंह थे । मैच दस ओवर का था, जिसमें टॉस जीत कर RCB BLASTER ने बल्ले को चुना । RCB BLASTER ने 10 ओवर में 47 रन बनाए और दूसरी पारी में CSK BALSTER ने भी 22 रन बनाए । RCB BLASTER 26 से जीत हासिल की । इस खेल में मैन ऑफ द मैच सुखवीर रहे l मैच के रनरप CSK BALSTER एवं विजेयता RCB BLASTER रहे।

इस मैच के अंपायर शिवम कुमार एवं कमेंट्री में वीरेंद्र मिश्रा थे। स्कोरबोर्ड में कक्षा नवीं के छात्र अमित कुमार थे , जिन्होंने बहुत ही उम्दा तरीके से अपना कार्य संपन्न किया ।

सचिव महोदय मधुकर कुमार, निर्देशक महोदय श्री स्नेहाषीश सारंगी , प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्री मनोज झा , प्रधानाचार्या श्रीमती निधि घई ,उप प्रधानाचार्या श्रीमती प्रीति बोस एवं विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने इस कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाई।

खबरें और भी हैं...

Whatsapp