पोटका: पोटका प्रखंड के प्रभारी सह एडीएम नंदकिशोर लाल ने बुधवार को प्रखंड सभागार में विकास योजनाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आहूत की बैठक में 34 पंचायतों में एक-एक पंचायत के सभी पंचायत सचिव, एई, जेई व रोजगार सेवकों से प्रधानमंत्री आवास, नए आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण एव मनरेगा योजना के प्रगति की जानकारी ली गई. प्रखंड में वर्ष 2016-17 से अब तक कुल 89 प्रधानमंत्री आवास अधूरा रहने पर संबंधित पंचायत सचिव को फटकार लगाया.
एडीएम ने जामदा पंचायत में सबसे ज्यादा पीएम आवास अधूरा रहने पर एक सप्ताह में पूरा कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि आगामी बुधवार को साप्ताहिक बैठक के उपरांत जामदा पंचायत का दौरा कर योजनाओं का निरीक्षण किया जाएगा. एडीएम ने आंगनबाड़ी केंद्र के लिए नए 12 भवनों का निर्माण शीघ्र पूरा कर हस्तांतरण करने का निर्देश एई व जेई को दिया. उन्होंने अपूर्व मनरेगा योजनाओं को शीघ्र पूरा करने, हरेक गांव में 5-5 योजना शुरू कराने, रिजेक्ट ट्रांजेक्शन शून्य करने, पुराना स्कीम बंद करने सहित अन्य आवश्यक निर्देश भी दिया. बैठक में बीडीओ निखिल कच्छप, सीडीपीओ विभा सिन्हा,बीपीआरओ अख्तर हुसैन, एई अरविंद हेंब्रम सहित पंचायत सचिव व रोजगार सेवक उपस्थित थे.



