जमशेदपुर : नीट यूजी की परीक्षा में पेपर लीक मामले को दोबारा उजागर करने एवं दोबारा परीक्षा आयोजित करने की मांग पूर्वी सिंहभूम जिला युवा कांग्रेस कमिटी ने उठाया है। इनके द्वारा जमशेदपुर उपायुक्त को इस सम्बन्ध में मांग पत्र सौंपा है।
इसको लेकर इन्होंने जिला मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन भी किया गया। बताया कि पांच मई को नीट यूजी की परीक्षा देश भर में आयोजित की गई थी और रिजल्ट 14 जून को होना था, लेकिन पेपर लीक होने का मामला सामने आया और चार जून को लोकसभा चुनाव के परिणाम के दौरान ही नीट यूजी 2024 के परिणाम घोषित कर दिये गए।
पेपर लीक हुआ है ये स्पष्ट है लेकिन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा इसपर कोई ठोस करवाई नहीं की गई। इस रवैये से देश भर के छात्र मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहें हैं। इस कारण पुनः पूरी पारदर्शिता के साथ दोबारा परीक्षा का आयोजन किया जाना चाहिए.



