जमशेदपुर: आज गायत्री परिवार की तरफ से अठारह कुंडली यज्ञ का आयोजन चंद्रावती नगर, दलमा बेस गोपाल नगर, वसुंधरा स्टेट के सभी कॉलोनी वासियों के सहयोग से किया गया. इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलित कर पूजा की शुरूआत हुई. कथा व आरती के बाद हवन भी किया गया, जिसमें गायत्री परिवार के लोगों ने हवन किया. इसके पश्चात सभी लोगों को प्रसाद ग्रहण कराया गया.
संध्या बेला में दीप प्रज्ज्वलन का कार्यक्रम रखा गया है जिसमें श्रद्धालुओं द्वारा अपने घर से दीपक लाकर पूजा स्थल पर जलाया जाएगा.
कार्यक्रम में अध्यक्ष ने कहा कि यज्ञ के माध्यम से हिंदू धर्म के जागरण का प्रयास अनवरत रूप से गायत्री परिवार की ओर से चलया जा रहा है. यह कार्यक्रम पूरे देश के कोने कोने में आयोजित किया जा रहा है. जिससे घर-घर में हिंदू भावना का प्रचार-प्रसार हो और मां भारती हिंदू राष्ट्र के रूप में महिमामंडित हो. भारत माता के आंचल में हिंदू राष्ट्र का एक बहुत ही पौराणिक सपना पूरा करना है. इस कार्य के लिए गायत्री परिवार दिन-रात प्रयासरत है. आप लोगों के सहयोग, आशीर्वाद और समर्पण से ही भारत माता हिंदू राष्ट्र बनेगी. इसमें लोगों का भारी संख्या में आना भक्ति भावना को दर्शाता है.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रत्ना, अवनीश कुमार, मृत्युंजय सिंह, बबली सिंह, मनोज शर्मा, चंचल कुमार, गुरुदेव महतो, गोपाल प्रसाद, शिव कुमार भगत, एवं अन्य सभी कॉलोनी वासियों का भरपूर सहयोग रहा.



