विश्व हिंदू परिषद 10 अप्रैल तक मना रहा राम जन्म उत्सव 

जमशेदपुर : विश्व हिंदू परिषद के आह्वान पर जमशेदपुर महानगर के सभी 13 प्रखंडों में 10 अप्रैल तक राम जन्म उत्सव मनाया जा रहा है. इस दौरान प्रभु श्रीराम से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. 6 अप्रैल से शुरू हुआ उत्सव छोटे- छोटे बस्तियों में मनाया जा रहा है. इस संबंध में जानकारी देते हुए विश्व हिंदू परिषद जमशेदपुर महानगर के जिला अध्यक्ष अजय गुप्ता ने बताया कि 6 अप्रैल को शहर के 160 जगहों पर राम जन्म उत्सव मनाया गया. जिसमें कार्यकर्ताओं ने जमकर भागीदारी निभाई. 

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य जन-जन तक प्रभु श्रीराम का संदेश पहुंचाना है. वहीं रामनवमी के दिन जमशेदपुर में हुए विवाद को उन्होंने जमशेदपुर के इतिहास का काला अध्याय बताया और कहा कि अखाड़ा समितियों के संयम और जिला प्रशासन के धैर्य की वजह से एक बड़ा विवाद टल गया. भविष्य में उन्होंने ऐसे विवाद से बचने की अपील की. साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन का धन्यवाद जताया.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp