Jamshedpur : पांच सौ साल के बाद जहां इस साल अयोध्या में प्रभु श्री राल लला का भव्य मंदिर देश वासियों के दर्शनार्थ खोल दिये गए हैं, वहीं हर सनातनी अपने- अपने तरीके से अयोध्या पहुंचकर प्रभु श्रीराम के दर्शन कर रहे हैं. जिसने जिस तरह के मन्नत मांगे थे वह उसी तरह से अपनी मन्नते उतारने अयोध्या पहुंच रहे है. ऐसे ही दो युवा सोमवार को जमशेदपुर से अयोध्या के लिए निकले है. दोनों युवा दौड़ते हुए अयोध्याधाम पहुंचेंगे. यानी कुल 820 किलोमीटर की दूरी दोनों युवा दौडते हुए तय करेंगे.
दोनों युवकों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी की वजह से पांच सौ साल का सपना साकार हुआ है. हम दोनों ने भी राम मंदिर बन जाने पर दौड़कर अयोध्याधाम पहुंचने और प्रभु श्रीरामम का दर्शन करने का प्रण लिया था. आज राम मंदिर के बन जाने और प्राणप्रतिष्ठा होने के बाद मन्नत उतारने का समय आ गया है. आज हम दोनों अयोध्याधाम के लिए रवाना हो रहे है. दोनों ने युवओं से मोबाइल, नशापान से दूर रहने और सनातन संस्कृति का प्रचार- प्रसार करने की अपील की. साथ ही पीएम मोदी के प्रति आभार जताया. वहीं इनकी हौंसलाफ़जई करते हुए सनातन उत्सव समिति के अध्यक्ष चिंटू सिंह ने दोनों युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि दोनों युवाओं की वजह से शहर का गौरव बढ़ेगा. इनके हौंसले और जज्बे की जितनी सराहना की जाए कम है. उन्होंने दोनों को युवाओं का प्रेरणास्त्रोत बताया. साथ ही दोनों के सहयोग के लिए एक विशेष वाहन की व्यवस्था की है, जिसमें दोनों के जरूरतों के समान और मेडिकल किट उपलब्ध रहेंगे. साथ ही ये वाहन जहां से गुजरेंगे वहां के सामाजिक संगठनों और सनातनियों के बीच प्रचार- प्रसार भी करेंगे.



