3 घंटे का बाबा नाम केवलम अखंड कीर्तन, रक्तदान शिविर में 92 यूनिट रक्त एवं छह मोतियाबिंद रोगियों का निशुल्क ऑपरेशन 

जमशेदपुर  : आनंद मार्ग प्रचारक संघ की ओर से 3 घंटे का बाबा नाम केवलम अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया. आज ही आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल की ओर से कांड्रा आनंद मार्ग स्कूल में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया. जिसमें 92 यूनिट रक्तदान व 100 निशुल्क पौधों का वितरण एवं पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से 6 मोतियाबिंद रोगियों का ऑपरेशन कर दवा एवं चश्मा देकर गदरा के लोगों को घर पहुंचाया गया.

परम पुरुष के साथ एक होने के लिए परम पुरुष का ध्यान और साथ-साथ मन को पवित्र करने के लिए मानव समाज की सेवा. समाज की नि:स्वार्थ सेवा के बिना कोई भी परम पुरुष के निकट में नहीं आ सकता. बिना ध्यान साधना के अभ्यास के कोई भी समाज की निस्वार्थ सेवा नहीं कर सकता. याद रखना चाहिए कि जीवन का आदर्श "आत्म मोक्षार्थं जगत् हिताय च" होना चाहिए.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp