टाटानगर रेलवे स्टेशन : साउथ ईस्टर्न रेलवे के जी एम अमित मिश्रा ने घाटशिला से लेकर टाटानगर तक थर्ड लाइन का निरीक्षण किया,अगले साल जून तक खड़गपुर से लेकर आदित्यपुर तक थर्ड लाइन पूरी तरह शुरू हो जाएगी ।
घाटशिला से लेकर टाटानगर रेलवे स्टेशन का खासकर आदित्यपुर और टाटानगर के यार्ड समेत थर्ड लाइन का निरीक्षण रेल जी एम अमित मिश्रा ने किया उनके साथ सी के पी डिवीजन के डी आर एम अरुण जे राठौर भी मौजूद थे, नवंबर तक 30 किलोमीटर थर्ड लाइन का कार्य पूरा हो जाएगा, उन्होंने उम्मीद जताया के 2024 जून महीने तक खड़कपुर से लेकर आदित्यपुर और फिर झारसुगुड़ा तक थर्ड लाइन का कार्य पूर्ण हो जाएगा, जानकारी देते हुए रेल जी एम अमित मिश्रा ने कहा टाटानगर रेलवे स्टेशन के लिए। री डेवलपमेंट कार्य में तेज़ी लाई जाएगी, नवंबर तक डीपीआर तैयार कर बोर्ड को भेज दिया जाएगा, जिसका लागत 400 करोड़ से 450 करोड़ तक है, उन्होंने कहा वंदे भारत ट्रेन का परिचालन रेल मंत्रालय के दिशा निर्देश पर ही हो रहा है उन्होंने बताया कि फिलहाल घाटशिला से लेकर टाटानगर स्टेशन तक थर्ड लाइन का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया है रेल किनारे एंक्रोचमेंट के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब जैसी जरूरत होगी राज्य सरकार से मदद ली जाएगी ।