जमशेदपुर: सहायक आयुक्त उत्पाद पूर्वी सिंहभूम के निर्देशानुसार गालूडीह थाना अंतर्गत हलुदबनी एवं भुरुडांगा तथा एमजीएम थाना अंतर्गत सुखलेड़ा जंगलमें चल रहे अवैध महुआ शराब चुलाई भट्टियों में छापामारी कर 6 भट्टियों को ध्वस्त किया गया. 6 अवैध महुआ शराब चुलाईकर्ताओं के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया.
जब्त प्रदर्श:- जावा महुआ:- 7000 kg, महुआ शराब- 280 लीटर.



